भारतीय बौद्धिक संपदा अधिकार का संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण : प्रभु

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 25 2017 1:44PM
प्रभु ने कहा कहा कि इस समय भारत नवोन्मेषण तथा नए विचारों के सृजन में आगे है।
नयी दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि देश के बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) का संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत अब नवोन्मेषण के क्षेत्र में आगे खड़ा है। यहां एक बैठक में मंत्री ने सरकार द्वारा देश की बौद्धिक संपदा अधिकार व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार की पहलों की समीक्षा भी की।
प्रभु ने कहा कहा कि इस समय भारत नवोन्मेषण तथा नए विचारों के सृजन में आगे है। ऐसे परिदृश्य में आईपीआर का सरंक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव रमेश अभिषेक ने देश में आईपीआर क्षेत्र में बदलाव के लिए हालिया पहलों का ब्योरा दिया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़