राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में बड़ी चूक, व्हाट्सएप पर लीक हुए दस्तावेज

President Kovind

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े दस्तावेज में राष्ट्रपति कोविंद के दौरे की विस्तृत जानकारी, सुरक्षाबलों की तैनाती समेत इत्यादि विवरण मौजूद था और इसे वरिष्ठ अधिकारियों को दिय गया था लेकिन यह कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल हो गया। फिलहाल पुलिस अधिकारी सुरक्षाबलों से पूछताछ कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद दो दिवसीय कानपुर दौरे पर थे और दूसरे दिन एक खबर सामने आई कि सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े कुछ दस्तावेज व्हाट्सएप ग्रुप पर लीक हो गए। जिसकी जांच जारी है। इसमें यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानबूझकर साझा की गई थी या फिर गलती से वायरल हो गई। 

इसे भी पढ़ें: हमारी संसद लोकतंत्र का मंदिर, प्रतिस्पर्धा को प्रतिद्वंद्विता नहीं समझा जाना चाहिए: राष्ट्रपति कोविंद 

व्हाट्सएप पर वायरल हुआ सुरक्षा दस्तावेज

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े दस्तावेज में राष्ट्रपति कोविंद के दौरे की विस्तृत जानकारी, सुरक्षाबलों की तैनाती समेत इत्यादि विवरण मौजूद था और इसे वरिष्ठ अधिकारियों को दिय गया था लेकिन यह कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल हो गया। फिलहाल पुलिस अधिकारी सुरक्षाबलों से पूछताछ कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गलवान के ‘बहादुरों’ को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया 

अधिकारियों से हो रही पूछताछ 

आपको बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद के कानपुर आने से पहले ही 76 पन्नों का पीडीएफ वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। जिसके बाद जांच शुरू हुई। एक अधिकारी ने बताया कि कुछ व्हाट्सएप ग्रुप पर मिली जानकारी में राष्ट्रपति कोविंद को दी गई सुरक्षा, फ्लीट, सभी स्थानों पर सुरक्षाबलों की तैनाती और यहां तक कि सभी पुलिस कर्मियों के नाम, पदनाम और संपर्क नंबर और उनकी भूमिका का विवरण था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़