असम की जनता को प्रियंका गांधी ने दी पांच गारंटी, कहा- कांग्रेस की सरकार बनाएं और लाभ उठाएं

Priyanka Gandhi

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हमारी एक पूरी टीम असम की अर्थव्यवस्था और आंकड़ों को देखकर एक योजना तैयार की है। जिसके तहत हमने आपको यह गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि यहां की समस्याओं को सुनकर, बेरोजगारी को देखकर बहुत दुख होता है।

गुवाहाटी। असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तेजपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम खोखले वादे नहीं करने आए हैं। कुछ समय से असम में कांग्रेस के नेता भ्रमण कर रहे हैं और वहां पर उन्होंने जो बातें सुनी है उसके मुताबिक उन्होंने तय किया है कि असम की जनता को पांच गारंटी देंगे। 

इसे भी पढ़ें: माथे पर टोकरी रख प्रियंका ने तोड़ीं चाय की पत्तियां, बागान के मजदूरों से भी की मुलाकात 

  • पहली गारंटी:- कांग्रेस अगर असम में सत्ता में आई तो संशोधित नागरिकता कानून को निरस्त करने के लिए नया कानून लेकर आएगी।
  • दूसरी गारंटी:- अगर हमारी सरकार बनेगी तो बिजली की 200 यूनिट आप लोगों को मुफ्त में मिलेंगे। बिजली के बिल से आपके 1400 रुपये हर महीने बच जाएंगे।
  • तीसरी गारंटी:- गृहिणी सम्मान योजना दी जाएगी। इसके तहत घर संभालने वाली महिलाओं को 2000 रुपए महीना दिया जाएगा।
  • चौथी गारंटी:- चाय बागानों में काम करने वालों की न्यूनतम दिहाड़ी बढ़ाई जाएगी। उन्हें 365 रुपए का वेतन दिया जाएगा।
  • पांचवी गारंटी:- कांग्रेस पार्टी की असम में सरकार बनेगी तो कम से कम 5 लाख सरकारी नौकरियां देगी।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने असम में कहा, अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर करें मतदान 

उन्होंने कहा कि हमारी एक पूरी टीम असम की अर्थव्यवस्था और आंकड़ों को देखकर एक योजना तैयार की है। जिसके तहत हमने आपको यह गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि यहां की समस्याओं को सुनकर, बेरोजगारी को देखकर बहुत दुख होता है। यहां के नेता बड़े-बड़े नेता चार्टर प्लेन में घूमते हैं। आज कल चीनी और जापानी ग्रीन टी भी पीने लगे हैं। शायद उन्हें यहां की कड़क चाय पिलानी पड़ेगी और उन्हें याद दिलाना पड़ेगा कि उनकी जगह क्या है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़