प्रियंका गांधी ने UP के चुनावी नतीजों की समीक्षा की, आगे ‘संघर्ष जारी रखने’ का लिया संकल्प

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 15 2022 9:44PM
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान रही कमियों और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई। प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में हुई्र इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद, अराधना मिश्रा ‘मोना’ और कई अन्य नेता शामिल हुए।
नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर चुनाव अभियान से संबंधित वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार को समीक्षा की। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान रही कमियों और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई। प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में हुई्र इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद, अराधना मिश्रा ‘मोना’ और कई अन्य नेता शामिल हुए।
बैठक के बाद लल्लू ने ट्वीट किया, ‘‘ आज शाम दिल्ली में प्रियंका जी के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ समीक्षा बैठक हुई। अनेक पहलुओं और उसमें सुधार को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। हर स्तर पर खामियों को दूर करेंगे, उत्तर प्रदेश के बुनियादी सवालों पर संघर्ष करेंगे।’’ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस महज दो सीटों पर सिमट गई। लल्लू और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी करारी हार का सामना करना पड़ा।Delhi | Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra holds review meeting with senior leaders and office bearers of Uttar Pradesh Congress over party's performance in recently concluded Assembly elections pic.twitter.com/0shHvylJwS
— ANI (@ANI) March 15, 2022
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़













