पुडुचेरी में केंद्र और उपराज्यपाल की ओर से उत्पन्न समस्या अब बीते दिनों की बात होगी: नारायणसामी

problem-posed-by-the-center-and-lieutenant-governor-in-puducherry-will-now-be-a-matter-of-days-narayanasamy
[email protected] । Jan 8 2020 6:15PM

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी ने उम्मीद जतायी कि मौजूदा समस्यायें और कठिनाइयां अस्थायी है न कि स्थायी। पूर्णनकुप्पम गांव में पंचायत कार्यालय एवं सरकारी पुस्तकालय की शाखा की शुरूआत करने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार बेदी का इस्तेमाल क्षेत्रीय सरकार के लिए कई मसलों पर कठिनाईं पैदा करने में कर रही है।’

पुडुचेरी। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने बुधवार को कहा कि केंद्रशासित प्रदेश के लिए अच्छा समय आगे आने वाला हैं क्योंकि केंद्र सरकार और उप राज्यपाल किरन बेदी की ओर से पैदा की गयी समस्याओं का अंत फरवरी से पहले हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि मौजूदा समस्यायें और कठिनाइयां अस्थायी है न कि स्थायी। पूर्णनकुप्पम गांव में पंचायत कार्यालय एवं सरकारी पुस्तकालय की शाखा की शुरूआत करने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार बेदी का इस्तेमाल क्षेत्रीय सरकार के लिए कई मसलों पर कठिनाईं पैदा करने और बाधा उत्पन्न करने के औजार के रूप में कर रही है।’

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी के CM वी नारायणसामी ने किरण बेदी को बताया बेजमीर महिला

’विभिन्न मुद्दों पर बेदी के साथ भिड़ने वाले नारायणसामी ने हालांकि, संघ शासित क्षेत्र के लोगों से कहा कि वह कुछ दिन इंतजार करें क्योंकि राज्य के लिए अच्छा समय आने वाला है और सरकार के समक्ष जितनी भी समस्यायें हैं, वह सब समाप्त हो जायेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘सामान्य तौर पर शनि (ग्रह) का प्रभाव कुछ संक्षिप्त समय के लिए होता है और इसी तरह से (यहां की) सरकार जिन समस्याओं का सामना कर ही है वह जल्दी ही बीते दिनों की बात होगी।’’ केंद्र शासित क्षेत्र में मुफ्त चावल योजना के कार्यान्वयन के बारे में उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और उप राज्यपाल ने इस मामले में जो अडंगा लगाया है उसके खिलाफ वह अदालत का रूख करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़