Shahjahanpur Protest | सोशल मीडिया पर पैगंबर-कुरान का अपमान! शाहजहांपुर में भारी आक्रोश, आरोपी अरेस्ट

Protest
ANI
रेनू तिवारी । Sep 13 2025 9:53AM

शाहजहांपुर में केके दीक्षित द्वारा पैगंबर और कुरान पर आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के विरोध में प्रदर्शन हुआ; पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने भीड़ को शांत कराया और कानून व्यवस्था बनाए रखी।

शाहजहांपुर जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर कथित रूप से मोहम्मद पैगंबर तथा कुरान पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद भारी भीड़ ने थाने का घेराव कर आक्रोश व्यक्त किया। हालांकि पुलिस ने पोस्ट करने के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि आज सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर केके दीक्षित नामक व्यक्ति ने एक पोस्ट किया,जिसमें मुस्लिम धर्म के पवित्र ग्रंथ कुरान तथा मोहम्मद पैगंबर के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी थी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया निगरानी टीम ने जैसे ही वह पोस्ट देखा, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता मेट्रो स्टेशन में दोस्त ने किशोर की चाकू मारकर हत्या की, हमलावर गिरफ्तार

 

उन्होंने बताया ,“शुक्रवार देर रात एक धर्म के लोगों द्वारा थाने का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी गई। मैं स्वयं अधिकारियों समेत मौके पर पहुंचा और प्रदर्शन कर रहे लोगों को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।” उन्होंने कहा कि इसके बाद लोग शांत हुए और उन्हें थाने के सामने से हटा दिया गया।

इससे पहले मई के महीने में भी इस तरह की घटनाएं हुई थी। 17 मई के आस पास शाहजहाँपुर ज़िले के तिलहर में एक युवक पर पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करने का आरोप लगने के बाद तनाव फैल गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि ज़िले के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए उसके घर पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार ने विधवाओं और एकल महिलाओं की मदद के लिए मिशन वात्सल्य का दायरा बढ़ाया

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र के दभौरा गाँव निवासी वरुण धवन ने मंगलवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पैगंबर (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) से संबंधित एक पोस्ट शेयर की थी। एसपी ने बताया कि उसने यह पोस्ट किसी दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट से ली थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में आरोपी ने उर्दू में लिखी पोस्ट डिलीट कर दी और एक वीडियो भी जारी किया जिसमें उसने कहा कि उसने गलती से यह पोस्ट शेयर कर दी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने वीडियो में यह भी कहा कि उसका इरादा किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का नहीं था, लेकिन तब तक यह पोस्ट वायरल हो चुकी थी। बाद में मंगलवार शाम को सैकड़ों लोग तिलहर पुलिस थाने पहुंचे और हंगामा करते हुए धवन को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

इससे पहले एक दूसरी घटना में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ताल कटोरा थाना पुलिस ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के खिलाफ कथित जालसाजी, धोखाधड़ी और पद के दुरुपयोग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मौजूदा समय में अधिकार आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष ठाकुर और उनकी पत्नी पर पुलिस ने देवरिया में एक औद्योगिक भूखंड आवंटन से जुड़े दो दशक से अधिक पुराने मामले में कथित जालसाजी, धोखाधड़ी और पद के दुरुपयोग का मामला शुक्रवार को दर्ज किया है। इस बीच अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया कि यह मामला पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़