राहुल गांधी के कार्यालय तक विरोध मार्च बिना अनुमति के निकाला गया : एसएफआई

 Rahul Gandhi
ANI

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड में स्थित कार्यालय में तोड़फोड़ के लिए पार्टी के निशाने पर आयी एसएफआई ने कथित तौर पर उसके सदस्यों द्वारा हिंसक प्रदर्शन की शुक्रवार को निंदा की और कहा कि उसकी जिला इकाई द्वारा निकाले गए विरोध मार्च को राज्य की समिति से अनुमति नहीं मिली थी।

वायनाड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड में स्थित कार्यालय में तोड़फोड़ के लिए पार्टी के निशाने पर आयी एसएफआई ने कथित तौर पर उसके सदस्यों द्वारा हिंसक प्रदर्शन की शुक्रवार को निंदा की और कहा कि उसकी जिला इकाई द्वारा निकाले गए विरोध मार्च को राज्य की समिति से अनुमति नहीं मिली थी। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की प्रदेश अध्यक्ष के. अनुश्री और राज्य सचिव पी. एम. आर्शो ने एक बयान में कहा कि मार्च के आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ की आलोचना की

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के केरल के वायनाड स्थित कार्यालय के बाहर सत्ताधारी दल माकपा की विद्यार्थी शाखा एसएफआई के विरोध मार्च ने शुक्रवार को तब हिंसक रूप ले लिया, जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने लोकसभा सदस्य के कार्यालय में कथित रूप से घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। एसएफआई ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा कि उसने बफर जोन मुद्दे के खिलाफ प्रदर्शन का कोई निर्णय नहीं लिया था और गांधी के कार्यालय तक मार्च उसकी प्रदेश समिति की अनुमति के बिना निकाला गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़