उग्र मतदाताओं पर काबू पाने के लिए हवा में दागीं गोलियां

महिला के साथ केंद्रीय बल के एक जवान के कथित दुर्व्यवहार को लेकर उग्र हुए मतदाताओं के समूह को तितर-बितर करने के लिए एक मतदान केंद्र पर सीआरपीएफ कर्मियों ने हवाई फायर किए।

चायगांव। असम के कामरूप जिले में एक गर्भवती महिला के साथ केंद्रीय बल के एक जवान के कथित दुर्व्यवहार को लेकर उग्र हुए मतदाताओं के समूह को तितर-बितर करने के लिए एक मतदान केंद्र पर सीआरपीएफ कर्मियों ने हवाई फायर किए। पुलिस अधीक्षक प्रशांत सैकिया ने कहा कि यह घटना नित्यासर खुला बाजार एल पी स्कूल मतदान केंद्र की है, जहां एक महिला अपना वोट डालने के बाद वापस अंदर जाकर वहां छूटे अपने बच्चे को लेकर आना चाहती थी। सीआरपीएफ के जवान ने महिला को अंदर जाने से रोकने की कोशिश की तो अन्य मतदाता उग्र हो गए। इससे अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई, जिसके बाद सीआरपीएफ कर्मियों ने हवाई फायर किए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस घटना के बाद मतदान केंद्र पर तैनात पूरे दल को बदलकर एक दूसरा दल वहां तैनात कर दिया गया है। सैकिया ने कहा कि बाद में स्थिति को काबू में लाते हुए मतदान जारी रखा गया। हालांकि स्थानीय लोगों का दावा है कि गोलीबारी के दौरान जब लोग इधर-उधर दौड़े तो चार लोग घायल हो गए थे। वहीं सैकिया का कहना है कि कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़