उग्र मतदाताओं पर काबू पाने के लिए हवा में दागीं गोलियां

[email protected] । Apr 11 2016 2:16PM

महिला के साथ केंद्रीय बल के एक जवान के कथित दुर्व्यवहार को लेकर उग्र हुए मतदाताओं के समूह को तितर-बितर करने के लिए एक मतदान केंद्र पर सीआरपीएफ कर्मियों ने हवाई फायर किए।

चायगांव। असम के कामरूप जिले में एक गर्भवती महिला के साथ केंद्रीय बल के एक जवान के कथित दुर्व्यवहार को लेकर उग्र हुए मतदाताओं के समूह को तितर-बितर करने के लिए एक मतदान केंद्र पर सीआरपीएफ कर्मियों ने हवाई फायर किए। पुलिस अधीक्षक प्रशांत सैकिया ने कहा कि यह घटना नित्यासर खुला बाजार एल पी स्कूल मतदान केंद्र की है, जहां एक महिला अपना वोट डालने के बाद वापस अंदर जाकर वहां छूटे अपने बच्चे को लेकर आना चाहती थी। सीआरपीएफ के जवान ने महिला को अंदर जाने से रोकने की कोशिश की तो अन्य मतदाता उग्र हो गए। इससे अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई, जिसके बाद सीआरपीएफ कर्मियों ने हवाई फायर किए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस घटना के बाद मतदान केंद्र पर तैनात पूरे दल को बदलकर एक दूसरा दल वहां तैनात कर दिया गया है। सैकिया ने कहा कि बाद में स्थिति को काबू में लाते हुए मतदान जारी रखा गया। हालांकि स्थानीय लोगों का दावा है कि गोलीबारी के दौरान जब लोग इधर-उधर दौड़े तो चार लोग घायल हो गए थे। वहीं सैकिया का कहना है कि कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़