पंजाब मंत्रिपरिषद ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से की मुलाकात

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 29, 2016 11:11AM
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व में पंजाब मंत्रिपरिषद ने सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उनसे सतलुज यमुना लिंक नहर मुद्दे पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व में पंजाब मंत्रिपरिषद ने सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उनसे सतलुज यमुना लिंक नहर मुद्दे पर ऐसी कोई सलाह स्वीकार नहीं करने का अनुरोध किया, जो नदी जल से जुड़े मूलभूत नियमों का उल्लंघन करते हों। प्रतिनिधिमंडल ने मुखर्जी को इस बात से अवगत कराया कि ऐसी सलाह को स्वीकार किए जाने से न्याय और निष्पक्षता प्रभावित होगी। इस सिलसिले में राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
इसने राष्ट्रपति से अपील की कि पंजाब के लोगों को नदियों के जल बंटवारे के सिलसिले में उनके वैध अधिकारों से वंचित करने वाला कोई काम नहीं किया जाना चाहिए। इसने कहा कि नदी जल के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला कोई सलाह या फैसला देश के संवैधानिक ढांचे के खिलाफ होगा।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़