पंजाब सरकार ने प्रवासी कामगारों की ट्रेन यात्रा के लिए 35 करोड़ रुपए आवंटित किए

amrinder singh

भारतीय रेलवे द्वारा प्रवासियों के परिवहन में अपने हिस्से के भुगतान के पहले चरण में पंजाब सरकार ने 35 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।’’ सरकार का अनुमान है कि पांच से छह लाख फंसे हुए कामगार अपने गृह राज्य लौटने के लिए रेल यात्रा को चुनेंगे शेष सड़क मार्ग से जाने को तरजीह देंगे।

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने मंगलवार को कहा कि जो प्रवासी कामगार अपने गृह राज्य वापस जाना चाहते हैं, श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों से उनकी यात्रा का खर्च सरकार उठाएगी और इसके लिए 35 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। पंजाब के जालंधर रेलवे स्टेशन से मंगलावार को 1,200 प्रवासी कामगारों को ले कर पहली श्रमिक विशेष रेलगाड़ी झारखंड के लिए रवाना हो गई। 

इसे भी पढ़ें: शराब की दुकानों पर दूसरे दिन भी उमड़ी जबरदस्त भीड़, सामाजिक दूरी के नियमों की उड़ीं धज्जियां

यहां जारी एक सरकारी बयान में कहा गया,‘‘भारतीय रेलवे द्वारा प्रवासियों के परिवहन में अपने हिस्से के भुगतान के पहले चरण में पंजाब सरकार ने 35 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।’’ सरकार का अनुमान है कि पांच से छह लाख फंसे हुए कामगार अपने गृह राज्य लौटने के लिए रेल यात्रा को चुनेंगे शेष सड़क मार्ग से जाने को तरजीह देंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़