पंजाब सरकार ने शिक्षा को लेकर किए दो बड़े फैसले, मान बोले- अभिभावक अपनी पसंद की दुकानों से खरीद सकेंगे सामान

Bhagwant Mann
प्रतिरूप फोटो

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कोई भी निजी स्कूल अभिभावकों को किसी खास दुकान पर जाकर यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए नहीं कहेगा। स्कूल उस इलाके की सभी दुकानों पर अपनी किताबें और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराएंगे। अभिभावक अपनी पसंद की किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे।

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बात भगवंत मान एक्शन में नजर आ रहे हैं। लगातार एक के बाद एक जनता के हित में फैसले कर रहे हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए दो अहम फैसले किए हैं। जिसके तहत निजी स्कूल इस सेमेस्टर में प्रवेश शुल्क नहीं बढ़ा पाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: मान के 1 लाख करोड़ वाले पैकेज पर खट्टर का तंज, पहले फ्री के वादे करो, फिर कटोरा लेकर पीएम के सामने... 

मुख्यमंत्री मान ने बताया कि पंजाब सरकार ने शिक्षा को लेकर दो बड़े फैसले किए हैं। राज्य के निजी स्कूलों को इस सेमेस्टर में प्रवेश शुल्क नहीं बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं, यह तत्काल प्रभाव से लागू होता है। उन्होंने कहा कि कोई भी निजी स्कूल अभिभावकों को किसी खास दुकान पर जाकर यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए नहीं कहेगा। स्कूल उस इलाके की सभी दुकानों पर अपनी किताबें और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराएंगे। अभिभावक अपनी पसंद की किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे।

डोर स्टेप डिलीवरी होगी शुरू

इससे पहले मुख्यमंत्री मान ने राशन को घर-घर राशन पहुंचाने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि रोजाना कमाने खाने वाले लोगों को अपने हक का राशन लेने के लिए दिहाड़ी छोड़नी पड़े तो कितना दुख होता होगा। यह कितनी गलत बात है। 

इसे भी पढ़ें: डिफॉल्टर बस ऑपरेटरों को जल्द से जल्द टैक्स जमा करवाने की हिदायत 

उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों के लिए राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने का फैसला किया है। हमारे अधिकारी आपको फोन कर पूछंगे की आप किस समय घर पर हैं। हमारे अधिकारी उस हिसाब से आपको आपके घर तक राशन पहुंचाएंगे। यह एक वैकल्पिक योजना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़