पंजाब: कपूरथला में पेट्रोल पंप कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

shot dead
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कुलवंत सिंह को जालंधर के एक अस्पताल ले जाया गया और बाद में लुधियाना के अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उसने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

कपूरथला-गोइंदवाल रोड पर खीरांवाली गांव के पास तीन अज्ञात लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात की है, जब मोटरसाइकिल पर आए तीन लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से हाथापाई की। उसने बताया कि बाद में, उनमें से एक ने कथित तौर पर उस पर गोली चला दी और तीनों मौके से भाग गए।

कुलवंत सिंह को जालंधर के एक अस्पताल ले जाया गया और बाद में लुधियाना के अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उसने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़