पंजाब पुलिस ने ब्रिटेन के गैंगस्टर से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति को अमृतसर से गिरफ्तार किया

Punjab police
ANI

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मलकीत सिंह का गैंगस्टर धर्मा संधू से सीधा संबंध है, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ के कार्यकर्ता हरविंदर रिंदा का करीबी है।

पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने खुफिया सूचना के आधार पर केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर चलाये गये एक अभियान के दौरान अमृतसर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसका संबंध ब्रिटेन के एक गैंगस्टर से है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान पंडोरी गांव के निवासी मलकीत सिंह के रूप में हुई है और उसके पास से एक पिस्तौल के साथ एक हथगोला भी बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मलकीत सिंह का गैंगस्टर धर्मा संधू से सीधा संबंध है, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ के कार्यकर्ता हरविंदर रिंदा का करीबी है।

पुलिस के मुताबिक रिंदा पाकिस्तान में रहता है और उसे वहां की खुफिया एजेंसी - इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का समर्थन प्राप्त है। डीजीपी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एक खुफिया सूचना के आधार पर केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर चलाये गये अभियान में, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पंडोरी गांव के निवासी मलकीत सिंह को गिरफ्तार किया तथा उसके पास से एक हथगोला, एक .30 बोर पिस्तौल (पीएकस5) और .30 बोर के 10 कारतूस बरामद किए। पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए मामले की जांच अभी चल रही है।’’ उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में आतंकवाद-गैंगस्टर गठजोड़ को खत्म करने और शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़