पंजाब: सीमा पार अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल तीन लोग गिरफ्तार

अमृतसर के गेट हकीमा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। यादव ने बताया कि पूरे नेटवर्क का पता लगाने और सीमा पार संबंधों की पहचान के लिए मामले की जांच जारी है।
पंजाब की अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किये गए एक अभियान में संगठित हथियार एवं हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़ किया और सीमा पार से अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि दस अत्याधुनिक हथियार और 2.5 लाख रुपये की हवाला राशि बरामद की गई है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी राज्य में शांति व सद्भाव को बिगाड़ने के इरादे से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और तस्करी के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान में अपने आकाओं के संपर्क में थे।’’
अमृतसर के गेट हकीमा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। यादव ने बताया कि पूरे नेटवर्क का पता लगाने और सीमा पार संबंधों की पहचान के लिए मामले की जांच जारी है।
अन्य न्यूज़












