पुतिन से मिले मोदी, साझेदारी को बढ़ावा देने पर चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के लिए मिले जिसमें दोनों देशों के रक्षा एवं परमाणु ऊर्जा क्षेत्रों में ‘‘विशेष साझेदारी’’ को बढ़ावा देने के तरीके तलाशने की उम्मीद है।

बेनौलिम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के लिए मिले जिसमें भारत के रूस-पाकिस्तान के बढ़ते सैन्य संबंधों को लेकर चिंता जताने और दोनों देशों के रक्षा एवं परमाणु ऊर्जा क्षेत्रों में ‘‘विशेष साझेदारी’’ को बढ़ावा देने के तरीके तलाशने की उम्मीद है। कोहरे के कारण नौ घंटे की देरी से गोवा पहुंचे पुतिन ने मोदी के साथ बातचीत की जिसके बाद दोनों नेताओं के साथ उनके शिष्टमंडल भी बैठक में शामिल होंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘‘हमें विभिन्न मुद्दों पर सार्थक बातचीत होने की उम्मीद है। रक्षा एवं सुरक्षा मुद्दों पर खास ध्यान दिया जाएगा।’’ दोनों देशों की बातचीत के बाद दोपहर में एक दर्जन से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है जिनमें रक्षा एवं ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े समझौते खासतौर पर शामिल हैं। जहां भारत और रूस के 200 कामोक हेलीकॉप्टरों के विनिर्माण का एक संयुक्त प्रतिष्ठान स्थापित करने के लिए एक ‘‘जटिल समझौते’’ और चार नौसेना युद्धपोतों के लिए एक करार पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है, वहीं पांच अरब डॉलर की लागत से पांच एस400 ट्रायम्फ वायु रक्षा प्रणालियों की खरीद के लिए बातचीत को लेकर ‘‘आगे की कार्रवाई’’ की उम्मीद है। मोदी और पुतिन साथ ही महत्वपूर्ण क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान भी करेंगे। रूस में भारत के राजदूत पंकज सरन ने कहा, ‘‘भारत-रूस के संबंधों में द्विपक्षीय आयाम से ज्यादा कुछ हैं। क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दे हैं, विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिनसे रूस और भारत के हित जुड़े हुए हैं।’’

इससे पहले मोदी ने गोवा में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन एवं बिम्सटेक विस्तारित बैठक के लिए यहां पहुंचने वाले सभी राष्ट्राध्यक्षों का सुबह ट्विटर के जरिए स्वागत किया। मोदी ने आज तड़के ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति पुतिन, भारत आपका स्वागत करता है। आपकी भारत यात्रा फलदायी रहे।’’ प्रधानमंत्री ने रूसी भाषा में इस ट्वीट को दोहराया। मोदी ने ट्वीट के जरिए जुमा का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति का हार्दिक स्वागत है। आगामी दिनों में फलदायी बातचीत का इंतजार है।’’ मोदी ने भारतीय अंदाज में ट्वीट करते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति का स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति माइकल तेमेर नमस्ते। ब्रिक्स 2016 शिखर सम्मेलन के लिए भारत में आपका स्वागत है।’’ राज्यपाल मृदुला सिन्हा, मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर एवं उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने शुक्रवार रात आईएनएस हंसा अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। उनका बाद में दक्षिण गोवा के बेनौलिम गांव स्थित रिसॉर्ट में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्वागत किया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़