राबड़ी देवी का पीएम पर करारा हमला, कहा- मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में चुप्पी क्यों?

rabri-devi-criticized-modi-on-silence-on-the-muzaffarpur-girl-child-case
[email protected] । May 1 2019 10:02AM

विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के अन्य कैबिनेट मंत्रियों को बालिका गृह में यौन उत्पीड़न मामले के लिए ‘‘जिम्मेदार’’ ठहराया।

पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शहर के बालिका गृह मामले पर ‘‘एक भी शब्द’’ नहीं बोलने पर उनकी आलोचना की। राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी और पार्टी की वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर प्रधानमंत्री की आलोचना की।

इसे भी पढ़ें: AAP ने गंभीर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, हो सकती है 1 साल की सजा! 

विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के अन्य कैबिनेट मंत्रियों को बालिका गृह में यौन उत्पीड़न मामले के लिए ‘‘जिम्मेदार’’ ठहराया। 

इसे भी पढ़ें: AAP उम्मीदवारों के लिये प्रचार नहीं करेंगी पार्टी विधायक अलका लांबा

उन्होंने ट्वीट किया कि खौफनाक घटना के सामने आए एक साल हो चुके हैं। मोदी एक शब्द भी नहीं बोले। प्रधानमंत्री मोदी ने समूचे घटनाक्रम पर एक शब्द भी नहीं कहा जबकि शर्मनाक घटना के लिए ‘जिम्मेदार’ नीतीश और उनके मंत्री मंच पर मौजूद थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़