केजरीवाल की गिरफ्तारी के बीच ब्रिटिश सांसद प्रीत गिल से राघव चड्ढा ने की मुलाकात, बीजेपी ने उठाए सवाल

Raghav Chadha
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 23 2024 6:26PM

भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि सुनीता केजरीवाल शायद यह बताना चाहती हैं कि आप सांसद राघव चड्ढा ब्रिटिश लेबर सांसद पीट के गिल के साथ क्या कर रहे हैं, जो खुले तौर पर खालिस्तान अलगाववाद की वकालत करती हैं। ब्रिटेन में खालिस्तान के लिए धन जुटाती हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर चल रहे राजनीतिक विवाद के बीच भाजपा ने पूछा कि 'केजरीवाल का नीली आंखों वाला लड़का' राघव चड्ढा अभी भी ब्रिटेन में क्यों है और उसने ब्रिटिश लेबर सांसद प्रीत के गिल से मुलाकात क्यों की, जो खुलेआम कश्मीर अलगाववाद की वकालत करते हैं। बता दें कि 51 वर्षीय प्रीत गिल ब्रिटेन की पहली सिख महिला सांसद हैं। इनका सही नाम प्रीत कौर शेरगिल है। बीते दिनों ब्रिटिश संसद के निचले सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) में सांसद प्रीत ने ब्रिटेन में रहने वाले सिखों का मुद्दा उठाया और कहा कि भारतीय एजेंट्स का टारगेट ब्रिटेन में रहने वाले सिख हैं। ब्रिटेन में रह रहे कई सिख उनकी हिट लिस्ट में हैं।

इसे भी पढ़ें: औकात में रहें...केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद फूटा भगवंत मान का गुस्सा

शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के दो दिन बाद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए एक संदेश जारी किया, जिसे उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को पढ़ा।

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि भारत के भीतर और बाहर कई ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं। हमें सतर्क रहना होगा, इन ताकतों को पहचानना होगा और उन्हें हराना होगा। दिल्ली में महिलाएं सोच रही होंगी कि केजरीवाल सलाखों के पीछे हैं। क्या पता उन्हें ₹1000 मिलेंगे या नहीं। मैं उनसे अपने भाई, अपने बेटे पर भरोसा करने की अपील करें। ऐसी कोई जेल नहीं है जो उसे लंबे समय तक सलाखों के पीछे रख सके। मैं जल्दी बाहर आऊंगा (मैं जल्द ही बाहर आऊंगा) और अपना वादा निभाऊंगा।

इसे भी पढ़ें: 'जो कल तक नैतिकता की बात करते थे, आज वो जेल से सरकार चलाने की बात कर रहे', केजरीवाल पर BJP का वार

भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि सुनीता केजरीवाल शायद यह बताना चाहती हैं कि आप सांसद राघव चड्ढा ब्रिटिश लेबर सांसद पीट के गिल के साथ क्या कर रहे हैं, जो खुले तौर पर खालिस्तान अलगाववाद की वकालत करती हैं। ब्रिटेन में खालिस्तान के लिए धन जुटाती हैं। लंदन में इंडिया हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन, अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार भारत विरोधी, मोदी विरोधी, हिंदू विरोधी चीजें पोस्ट करती हैं? 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़