ऑक्सफैम की रिपोर्ट को लेकर राहुल का आरोप, गरीबों से पैसे लेकर पूंजीपति मित्रों को दे रहे हें मोदी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी गरीबों से पैसे लेते हैं और पूंजीपति मित्रों और उन बिचौलियों को देते हैं, जिन पर वह निर्भर हैं।’’राहुल ने गरीबी उन्मूलन से जुड़ी कई संस्थाओं के महासंघ ‘ऑक्सफैम’ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ‘‘भारत के एक फीसदी अमीरों के पास एक अरब गरीबों से चार गुना ज्यादा धन है।’’
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत में एक फीसदी अमीरों के पास एक अरब लोगों से ज्यादा धन होने से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर सोमवार नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मोदी गरीबों से पैसे लेकर अपने ‘पूंजीपति मित्रों’ को दे रहे हैं।
Modi extracts wealth from 🇮🇳 poor & gives it to his crony capitalist friends & the big power brokers he's dependent on.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 20, 2020
1% of India's super rich, now own 4 times more wealth than 1 Billion of India’s poor. https://t.co/GkYaGdHViV
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी गरीबों से पैसे लेते हैं और पूंजीपति मित्रों और उन बिचौलियों को देते हैं, जिन पर वह निर्भर हैं।’’राहुल ने गरीबी उन्मूलन से जुड़ी कई संस्थाओं के महासंघ ‘ऑक्सफैम’ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ‘‘भारत के एक फीसदी अमीरों के पास एक अरब गरीबों से चार गुना ज्यादा धन है।’’
अन्य न्यूज़