पूरे राजकीय सम्मान के साथ राहुल बजाज का होगा अंतिम संस्कार, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जताया शोक

rahul bajaj
निधि अविनाश । Feb 12 2022 6:01PM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पद्म भूषण से सम्मानित उद्योगपति राहुल बजाज के अंतिम संस्कार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ करने की घोषणा की है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पद्म भूषण से सम्मानित उद्योगपति राहुल बजाज के निधन पर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि दी।

उद्योगपति और बजाज समूह के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज का शनिवार, 12 फरवरी को निधन हो गया। 83 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पद्म भूषण से सम्मानित उद्योगपति राहुल बजाज के अंतिम संस्कार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ करने की घोषणा की है। 

बजाज समूह ने एक बयान जारी कर कहा कि, "मुझे बड़े दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि श्री राहुल बजाज का निधन हो गया है। उनका निधन 12 फरवरी की दोपहर को हुआ। राहुल बजाज ने आज दोपहर 2.30 बजे अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल बजाज को निमोनिया था और दिल की भी समस्या से गुजर रहे थे। रूबी हॉल क्लिनिक के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ पुरवेज ग्रांट ने कहा कि वह पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे। 

इसे भी पढ़ें: Reliance का दुनिया के सबसे बड़े ब्लू हाइड्रोजन उत्पादकों में से एक बनने का लक्ष्य

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पद्म भूषण से सम्मानित उद्योगपति राहुल बजाज के निधन पर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा कि, श्री राहुल बजाज के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके करियर ने देश के कॉर्पोरेट क्षेत्र के उदय और जन्मजात ताकत को दर्शाया। उनके निधन से उद्योग जगत में एक खालीपन आ गया है। उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।

वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राहुल बजाज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "एक सफल उद्यमी, परोपकारी और बजाज के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज जी को मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि। पद्म भूषण पुरस्कार विजेता राहुल जी के साथ कई साल मेरे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़