हंगल में राहुल का बीजेपी पर बड़ा हमला, PM जब भ्रष्टाचार की बातें करते हैं तभी उनके मंच पर चारों तरफ कर्नाटक के 40% वाले नेता खड़े रहते हैं

Rahul
ANI
अभिनय आकाश । Apr 24 2023 6:57PM

राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का विधायक कहता है कि मुख्यमंत्री पद को 2500 करोड़ रुपए में खरीदा जा सकता है। इसका मतलब आपके भविष्य की कीमत भाजपा के मुताबिक 2500 करोड़ रुपए है... इनको (भाजपा) 40 नंबर अच्छा लगता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक के अपने दो दिवसीय दौरे पर है। उन्होंने आज बेलगावी और हंगल में जनसभाओं को संबोधित किया और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। हंगल में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार की बातें करते हैं तब उनके मंच पर चारों तरफ कर्नाटक के 40% वाले नेता खड़े रहते हैं। मोदी जी कहते थे कि भ्रष्टाचार से वे लड़ते हैं लेकिन जो भष्ट व्यक्ति नहीं उन्हें निकाल (भाजपा से) रहे हैं। इसका मतलब आप भ्रष्टाचार के लिए लड़ते हो।

इसे भी पढ़ें: सिद्धारमैया ने वापस ले लिए PFI के 170 मामले, 1750 लोगों को जेल से रिहा कर दिया, कर्नाटक में बोले जेपी नड्डा

राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का विधायक कहता है कि मुख्यमंत्री पद को 2500 करोड़ रुपए में खरीदा जा सकता है। इसका मतलब आपके भविष्य की कीमत भाजपा के मुताबिक 2500 करोड़ रुपए है... इनको (भाजपा) 40 नंबर अच्छा लगता है। इस बार आप लोग इनको 40 सीटें दीजिएगा  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों पर नहीं बल्कि 2-3 अरबपतियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सरकार पर हमला किया। चुनावी राज्य कर्नाटक के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राहुल ने गन्ना किसानों और युवाओं से मुलाकात की। उन्होंने राज्य में एक जनसभा को संबोधित किया।

इसे भी पढ़ें: PM Modi, Karnataka Election, Nitish-Mamata, CM Yogi, WFI, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

बेलगावी के रामदुर्ग में गन्ना किसानों से बातचीत करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आजकल फोकस सिर्फ 2-3 अरबपतियों पर है, लेकिन किसानों, मजदूरों और छोटे वेंडरों पर होना चाहिए... अरबपतियों को बैंक से कर्ज आसानी से मिल जाता है और कुछ हो जाए तो आसानी से माफ हो जाता है, लेकिन किसानों का कर्ज कभी माफ नहीं होता। जीएसटी देश में सिर्फ अमीरों की मदद के लिए लागू किया गया है - पांच अलग-अलग टैक्स। यह एक बहुत ही जटिल कर संरचना है। आधे लोगों को यह भी समझ नहीं आता कि उन्हें इसे कब और कैसे फाइल करना है। बड़े व्यवसायों में लेखाकार होते हैं, जबकि छोटे व्यवसायों में नहीं होते हैं। तो, छोटे व्यवसाय बंद हो जाते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़