सिद्धारमैया ने वापस ले लिए PFI के 170 मामले, 1750 लोगों को जेल से रिहा कर दिया, कर्नाटक में बोले जेपी नड्डा

Nadda
ANI
अभिनय आकाश । Apr 24 2023 5:39PM

जेपी नड्डा ने कहा कि कुमारस्वामी और सिद्धारमैया की सरकारों में लोगों को लाभ न हो और मोदी जी का चेहरा सामने न आ जाए इसलिए पीएम मोदी की चलाई योजनाओं को रोका गया।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चिक्काबल्लापुर ज़िले के सिदलघाट में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि आप इस डबल इंजन वाली सरकार को दुगनी गति से फिर से चुनें। केंद्र की मोदी सरकार ने कर्नाटक का तेजी से विकास किया है। 2018 में, राज्य सरकार द्वारा सभी कल्याणकारी योजनाओं को अवरुद्ध कर दिया गया था। बोम्मई जी ने अनुसूचित जाति और लिंगायत का आरक्षण 2% और ST के लिए 4% बढ़ा दिया है। हालांकि, कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि सत्ता में आने पर वे इन आरक्षणों को वापस ले लेंगे।

इसे भी पढ़ें: PM Modi, Karnataka Election, Nitish-Mamata, CM Yogi, WFI, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

भाजपा सरकार ने पुख्ता सबूतों के आधार पर पीएफआई को देशद्रोही करार दिया और उस पर प्रतिबंध लगा दिया। हालांकि, सिद्धारमैया ने पीएफआई के 170 मामले वापस ले लिए और 1750 लोगों को जेल से रिहा कर दिया। ये चुनाव कर्नाटक को विकास की लंबी छलांग लगाने का फैसला करने का चुनाव है। इसलिए समय की आवश्यकता है कि हम डबल इंजन की सरकार को डबल स्पीड से फिर से चलाकर आगे ले जाएं।

इसे भी पढ़ें: Amit Shah का ऐलान, अगर तेलंगाना में बनी भाजपा सरकार, तो समाप्त कर दिया जाएगा मुस्लिमों को दिया गया आरक्षण

जेपी नड्डा ने कहा कि कुमारस्वामी और सिद्धारमैया की सरकारों में लोगों को लाभ न हो और मोदी जी का चेहरा सामने न आ जाए इसलिए पीएम मोदी की चलाई योजनाओं को रोका गया। अगर हम कर्नाटक का विकास चाहते हैं तो मोदी जी को आशिर्वाद देते हुए भाजपा की बोम्मई सरकार को फिर लाना होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़