राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर स्वास्थ्यकर्मियों की अनदेखी का लगाया आरोप

Rahul Gandhi accuses central government of ignoring health workers

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक मीडिया खबर का हवाला देते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति पूरी तरह कृतघ्न हो गई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार, आप पूरी तरह कृतघ्न हैं।’’

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक मीडिया खबर का हवाला देते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति पूरी तरह कृतघ्न हो गई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार, आप पूरी तरह कृतघ्न हैं।’’ कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को बीमा कवर से बाहर कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी का बंगाल में प्रचार से दूर रहने का निर्णय एक बहाना: रविशंकर प्रसाद

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत ‘‘कोविड-19 योद्धाओं’’ के सभी दावों का 24 अप्रैल तक निपटान किया जाएगा और इसके बाद उनके लिए एक नई बीमा पॉलिसी को प्रभावी बनाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: पंजाब में क्यों नहीं बन पा रही कांग्रेस की बात ? आखिर कहा अटक रहा मामला

मंत्रालय ने ट्वीट किया कि नई व्यवस्था कोरोना-19 योद्धाओं को कवर करने के लिए मुहैया कराई जाएगी और इसके लिए मंत्रालय ‘न्यू इंडिया एश्योरेंस’ से बातचीत कर रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़