राहुल गांधी में अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं, अपने दम पर कुछ नहीं कर सकते, प्रशांत किशोर का तंज

Prashant Kishor
ANI
अंकित सिंह । Jun 6 2025 7:28PM

प्रशांत किशोर ने कहा कि ये सब दिखावा है। राहुल गांधी और कांग्रेस ने जीवन भर लालू प्रसाद यादव का झंडा थामा है और अब तेजस्वी यादव का भी थामेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है...वे अपने दम पर कुछ नहीं कर सकते।

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर तंज कसा है। प्रशांत किशोर ने सारण में कहा कि राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव के परिवार के बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सब दिखावा है। राहुल गांधी और कांग्रेस ने जीवन भर लालू प्रसाद यादव का झंडा थामा है और अब तेजस्वी यादव का भी थामेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है...वे अपने दम पर कुछ नहीं कर सकते।

इसे भी पढ़ें: लालू जी के शासनकाल में राहुल गांधी बिहार आते तो... कांग्रेस नेता पर जीतन राम मांझी का तंज

इससे पहले प्रशांत किशोर ने गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का राजा बनाना चाहते हैं, जिन्होंने 9वीं कक्षा भी पास नहीं की है, जबकि आम लोगों के बच्चों को स्नातक करने के बावजूद नौकरी नहीं मिल रही है। राजद प्रमुख पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह केवल लालू यादव की प्रशंसा कर रहे हैं और लोगों को उनसे सीखना चाहिए कि अपने बच्चों की देखभाल कैसे करें।

इसे भी पढ़ें: मोदी को सरेंडर करने की आदत, बिहार में बोले राहुल गांधी, असली जातिगत जनगणना नहीं करवाएगी BJP सरकार

किशोर ने बिहार के सारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें लालू प्रसाद यादव से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता कैसे की जाती है। लालू जी का बेटा 9वीं पास नहीं कर पाया, लेकिन लालू यादव अपने बच्चे के लिए इतने चिंतित हैं कि वे अभी भी चाहते हैं कि वह बिहार का राजा बने। जब हम ऐसा कहते हैं, तो लोग कहते हैं कि हम उनकी शिकायत करते हैं। नहीं! हम लालू यादव की तारीफ कर रहे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़