राहुल गांधी ने विभिन्न क्षेत्रों में ईसाइयों की सेवाओं की सराहना की, बोले- देश में भय का माहौल है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में माहौल भय का है, लेकिन आपके द्वारा किए गए जबरदस्त काम को कोई भी कमतर नहीं आंक सकता।
वायनाड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले केरल में ईसाई समुदाय तक पहुंच बनाने के लिए कई क्षेत्रों में उनकी सेवाओं की सराहना की। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में भय का माहौल है, लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने मनरेगा का उपहास उड़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर तंस कसा
गांधी ने यहां अपने निर्वाचन क्षेत्र के मेप्पाडी में स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा कि देश में माहौल भय का है, लेकिन आपके द्वारा किए गए जबरदस्त काम को कोई भी कमतर नहीं आंक सकता। कांग्रेस नेता ने शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में गिरजाघर की सेवा की सराहना की।
Sisters are like angels.... Always care for their brother! @RahulGandhi@RGWayanadOffice pic.twitter.com/J2G5ayfxHY
— JyothiKumar Chamakkala (@JChamakkala) February 22, 2021
अन्य न्यूज़











