राहुल गांधी तुच्छ राजनीति कर रहे हैं, मोदी ने नेतृत्व क्षमता दिखाई: भाजपा

rahul-gandhi-is-doing-trivial-politics-modi-showed-leadership-ability-bjp
[email protected] । Oct 25 2018 9:16AM

वह कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिन्होंने कहा था कि सीबीआई के निदेशक का कार्यकाल दो साल के लिए तय होता है और सरकार चयन समिति की बैठक के बिना इसे कम नहीं कर सकती है।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को कहा कि सीबीआई में शीर्ष अधिकारियों के बीच विवाद में एक का पक्ष लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘तुच्छ राजनीति’ कर रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एजेंसी की संस्थागत विश्वसनीयता को बचाने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करके नेतृत्व क्षमता दिखाई है। भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हराव ने कहा, ‘‘ राहुल गांधी एक का पक्ष लेकर तुष्छ राजनीति कर रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्थागत विश्वसनीयता को बचाने के लिए परस्पर विरोधी अधिकारियों पर कार्रवाई करके नेतृत्व क्षमता दिखाई है। चरम स्थितियों में असाधारण उपायों की आवश्यकता होती है।’’ 

मनीष तिवारी और सुरजेवाला पर पलटवार

वह कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिन्होंने कहा था कि सीबीआई के निदेशक का कार्यकाल दो साल के लिए तय होता है और सरकार चयन समिति की बैठक के बिना इसे कम नहीं कर सकती है। समिति में भारत के प्रधान न्यायाधीश, प्रधानमंत्री और सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता शामिल होते हैं।

यह भी पढ़ें: वर्मा को पद से हटाना महज राफेल घोटाले की जांच को रोकना है: प्रशांत भूषण

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के सरकार पर हमले का जवाब देते हुए राव ने कहा कि हर कोई जानता है कि उनकी पार्टी और गांधी एक का पक्ष क्यों ले रहे हैं और पी चिंदबरम, राजद प्रमुख और गांधी के ‘चहेते’ विजय माल्या समेत अन्य से जुड़े मामलों की जांच कर रहे अधिकारियों को क्यों निशाने पर ले रहे हैं। सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना इन में से कई मामलों की जांच में शामिल हैं। कांग्रेस ने उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय के ‘चहेते’ व्यक्ति के तौर पर पेश किया है।

यह भी पढ़ें: वर्मा को छुट्टी पर भेजने के खिलाफ सीबीआई मुख्यालय पर धरना देगी कांग्रेस

क्या है मामला?

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और अस्थाना ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। सरकार ने दोनों के अधिकार वापस लेकर उन्हें छुट्टी पर भेज दिया है। राव ने ट्वीट किया, ‘‘ सरकार की समय पर कार्रवाई करना यह सुनिश्चित करेगा कि वक्त पर जांच हो और आरोपियों को कोई राहत नहीं मिले।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़