राहुल गांधी को MP में 10 पुश अप की सजा, कांग्रेस नेता की गलती सुन चौंक जाएंगे

Rahul
@RahulGandhi
अभिनय आकाश । Nov 10 2025 12:11PM

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे नेता राहुलजी के लिए यह कोई नई या आश्चर्यजनक बात नहीं है। हमारे शिविर में हम अनुशासन का सख़्ती से पालन करते हैं। पार्टी में लोकतंत्र है जहाँ सभी सदस्य समान हैं और सभी के साथ समान व्यवहार किया जाता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने  मध्य प्रदेश में पार्टी प्रशिक्षण शिविर में 10 मिनट देरी से पहुँचने पर 10 पुश-अप्स लगाए। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी ने संगठन सृजन अभियान (एसएसए) के तहत चल रहे शिविर में देरी से पहुँचने पर प्रतिभागियों के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख सचिन राव द्वारा निर्धारित "दस पुश-अप्स की सज़ा" नियम का पालन किया। यह अभियान 11 नवंबर को समाप्त होगा।

कांग्रेस का कहना है कि शिविर के दौरान अनुशासन का सख़्ती से पालन किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: पार्थ पवार पर दलितों की 'महार वतन' जमीन हड़पने का आरोप, पुणे सौदे पर सियासी बवाल, तहसीलदार का 'अवैध' बेदखली नोटिस

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे नेता राहुलजी के लिए यह कोई नई या आश्चर्यजनक बात नहीं है। हमारे शिविर में हम अनुशासन का सख़्ती से पालन करते हैं। पार्टी में लोकतंत्र है जहाँ सभी सदस्य समान हैं और सभी के साथ समान व्यवहार किया जाता है। हमारी पार्टी में भाजपा की तरह कोई तानाशाही नहीं है। बरोलिया ने बताया कि राहुल गांधी बाद में चुनाव प्रचार के लिए बिहार गए। संपर्क करने पर, राव ने कहा कि शिविर में जो कुछ हुआ, उसके बारे में बात करने की उन्हें आज़ादी नहीं है। 

राहुल गांधी का 5 महीनों में मध्य प्रदेश का दूसरा दौरा

पार्टी संगठन को मज़बूत करने की कवायद के तहत विपक्ष के नेता का पाँच महीनों में मध्य प्रदेश का यह दूसरा दौरा था। पिछले साल दिसंबर में बेलगावी में हुई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की विस्तारित बैठक के दौरान सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) की घोषणा की गई थी। इस अभियान की शुरुआत इस साल 3 जून को भोपाल से हुई थी। एक कांग्रेस नेता ने कहा, हम लंबे समय से मध्य प्रदेश में सत्ता में नहीं हैं और मिशन 2028 के तहत हम राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़