Rahul Gandhi की तमिलनाडु यात्रा ने मोदी के चुनाव प्रचार को फीका कर दिया: MK Stalin

MK Stalin
Creative Common

द्रमुक ने कहा कि वह हमेशा से कहते रहे हैं कि चुनाव सामाजिक न्याय को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध ‘इंडिया’ गठबंधन और भाजपा नीत मोर्चे के बीच है जो समाज में भेदभाव के बीज बो रहा है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शनिवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक दिवसीय प्रचार अभियान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्य में अब तक की गईं सभी चुनावी यात्राओं को फीका कर दिया है।

राहुल गांधी की कोयंबटूर में 12 अप्रैल को हुई एक जनसभा का जिक्र करते हुए स्टालिन ने कहा कि सभा ‘बाहुबली’ की तरह विशाल थी और एक ही जनसभा से ‘पूरी भाजपा पिछड़ गई’।

मुख्यमंत्री ने कहा, “राहुल गांधी ने साबित कर दिया है कि तमिलनाडु के लोगों को केवल प्यार के जरिए जीता जा सकता है।’’ द्रमुक ने कहा कि वह हमेशा से कहते रहे हैं कि चुनाव सामाजिक न्याय को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध ‘इंडिया’ गठबंधन और भाजपा नीत मोर्चे के बीच है जो समाज में भेदभाव के बीज बो रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़