राहुल ने निर्माण श्रमिक संगठनों से मुलाकात की, उनके अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया

Rahul Gandhi
ANI

भारतीय श्रमिक एक बड़ी ताकत हैं, जिन्होंने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लेकिन आज वे दैनिक मजदूरी के अभाव और आर्थिक, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा की कमी से जूझ रहे हैं।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को निर्माण श्रमिकों से जुड़े विभिन्न संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाने का संकल्प लिया।

राहुल ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें देश में मजदूरों की दयनीय स्थिति से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता ने अपने व्हॉट्सएप चैनल पर कहा, “भारतीय श्रमिक एक बड़ी ताकत हैं, जिन्होंने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लेकिन आज वे दैनिक मजदूरी के अभाव और आर्थिक, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा की कमी से जूझ रहे हैं।”

उन्होंने दावा किया कि निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए बनाए गए कानून बड़े पैमाने पर विफल हो रहे हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मैं उनके अधिकारों की रक्षा और उनकी समृद्धि के लिए हर संभव तरीके से आवाज उठाऊंगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़