एनआईटी छात्रों की समस्या संसद में उठाएंगे राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एनआईटी-श्रीनगर के आंदोलनकारी छात्रों को भरोसा दिलाया कि वह कैम्पस में सुरक्षा से जुड़ी उनकी चिंताओं को संसद के समक्ष रखेंगे और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार पर दबाव भी बनाएंगे। पार्टी ने इस मुद्दे पर जल्द ही मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के पास एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है। राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘एनआईटी-श्रीनगर के छात्रों और अभिभावकों से मिला जिन्होंने कैम्पस में छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनको भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनकी चिंताओं को उठाएगी और मामले को हल करने के लिए सरकार पर दबाव बनाएगी।’’ छात्रों से मिलने के लिए राहुल के साथ पहुंचे पार्टी प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर चर्चा के लिए स्मृति ईरानी से मुलाकात करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट, पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला तथा कुछ अन्य नेता शामिल होंगे।
अन्य न्यूज़