Punjab में टला रेल हादला, Train Derail करने की थी साजिश, ड्राइवर ने सूझबूझ से बचाया

railawys
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Sep 23 2024 10:41AM

ट्रेन के ड्राइवर की सतर्कता को देखते हुए एक बड़ा हादसा यहां टल गया है। रेल ट्रैक पर सरिया होने के कारण रेल हादसा तो टला मगर बठिंडा आ रही मालगाड़ी को 45 मिनट तक रोक कर रखना पड़ा था।

पंजाब के बठिंडा में बड़ा रेल हादसा टल गया है। यहां रेलवे ट्रैक पर एक दर्जन लोहे के रॉड रखे गए थे, जो कुछ शरारती तत्वों ने रखे थे। मगर ट्रेन के ड्राइवर की सतर्कता को देखते हुए एक बड़ा हादसा यहां टल गया है। रेल ट्रैक पर सरिया होने के कारण रेल हादसा तो टला मगर बठिंडा आ रही मालगाड़ी को 45 मिनट तक रोक कर रखना पड़ा था।

बता दें कि यहां पहले भी कई घटनाएं हुई है। वहीं जैसे ही यहां लोहे के रॉड होने की जानकारी मिली वैसे ही आरपीएफ घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौका का मुआयना किया। जांच में सामने आया कि रेल लाइन के पास ही रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि शरारती तत्वों ने इन सरियों को रेल की पटरी पर रखा था।

हालांकि राहत रही की ट्रेन ड्राइवर द्वारा समझदारी दिखाए जाने के बाद यहां कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बता दें कि ये घटना लगभग तीन बजे सुबह हुई है। धीमी गति से चल रही ट्रेन के बीच ही लोको पायलट को रेलवे ट्रैक पर वस्तु पड़ी दिखी। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और इस वस्तु की जांच करने के लिए नीचे उतरा। पास जाने पर उसे सरिया दिखा। लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर रखे कई सरियो को वहां से हटाया और रेलवे पुलिस बल को इस घटना की जानकारी दी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़