केरल में बारिश जारी, बांधों का जलस्तर बढ़ा

Rain
ANI

इडुक्की के पोनमुडी और मदुपेट्टी सहित विभिन्न बांधों में जल स्तर रेड अलर्ट की स्थिति तक पहुंच गया है, जबकि त्रिशूर के शोलायार बांध में जल स्तर ऑरेंज अलर्ट की स्थिति में पहुंच गया है।

केरल के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश जारी रही, जिसके कारण पलक्कड़, इडुक्की और त्रिशूर जिलों में बांधों का जलस्तर बढ़ गया। बारिश के कारण तिरुवनंतपुरम जिले के ग्रामीण इलाकों में कुछ जगहों पर घरों को नुकसान पहुंचा।

पलक्कड़ के वालयार, मालमपुझा, मूलथारा और चुलियार बांधों में जल स्तर अपनी अधिकतम भंडारण क्षमता के करीब पहुंच गया, जिससे अधिकारियों को कई सेंटीमीटर तक बांध के फाटक खोलने पड़े।

इडुक्की के पोनमुडी और मदुपेट्टी सहित विभिन्न बांधों में जल स्तर रेड अलर्ट की स्थिति तक पहुंच गया है, जबकि त्रिशूर के शोलायार बांध में जल स्तर ऑरेंज अलर्ट की स्थिति में पहुंच गया है।

इस बीच, तमिलनाडु जल संसाधन विभाग ने बताया कि वह पेरियार बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ेगा। एक बयान के अनुसार, वर्तमान में बांध से पानी की निकासी 1780 क्यूसेक (घन फुट प्रति सेकंड) है और फाटक खोले जाने के साथ यह बढ़कर 2,369 क्यूसेक हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़