अपनी ‘प्रकृति’ एवं ‘आचरण’ के कारण कर्नाटक में हारी भाजपा: Raj Thackeray

Raj Thackeray
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ में ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ विपक्षी पार्टी चुनाव कभी जीतती नहीं है, बल्कि यह सत्तारूढ़ पार्टी होती है जो चुनाव हारती है।’’

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार उसकी ‘प्रकृति’ एवं ‘आचरण’ का परिणाम है तथा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने निश्चित ही कांग्रेस की मदद की। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ में ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ विपक्षी पार्टी चुनाव कभी जीतती नहीं है, बल्कि यह सत्तारूढ़ पार्टी होती है जो चुनाव हारती है।’’

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 224 सीटों में से 135 सीट कांग्रेस ने जीती है जबकि भाजपा एवं जनता दल (सेकुलर) क्रमश: 66 एवं 19 सीट जीतकर दूसरे एवं तीसरे नंबर पर रहीं। ठाकरे ने कहा कि कन्याकुमारी से श्रीननगर तक की राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने भी इस दक्षिणी राज्य में कांग्रेस की किस्मत बदलने में मदद की। उन्होंने कहा कि नागरिकों को कभी हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए तथा राजनीतिक दलों को कर्नाटक के चुनाव नतीजे से सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस बारे में कुछ अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि ये नतीजे महाराष्ट्र में 2024 के चुनाव समेत विभिन्न आगामी चुनावों में पार्टियों पर किस तरह असर डालेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव अगले साल होने हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़