राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आम के पौधे लगाए

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरित होकर, ‘हरियालो राजस्थान’ मिशन के तहत इस वर्ष राज्य में लगभग 11.5 करोड़ पौधे लगाए गए हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अपने आवास पर आम के पौधे लगाए। यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में जारी ‘सेवा पखवाड़ा’ का हिस्सा है।
पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए, शर्मा ने कहा कि प्रदूषण कम करने और जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए पेड़ों की संख्या बढ़ाना आवश्यक है। शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार राजस्थान को हरा-भरा, स्वस्थ और खुशहाल राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरित होकर, ‘हरियालो राजस्थान’ मिशन के तहत इस वर्ष राज्य में लगभग 11.5 करोड़ पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस मिशन का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाना है। पिछले वर्ष इस पहल के तहत 7.5 करोड़ पौधे लगाए गए थे।
अन्य न्यूज़













