Rajasthan: पुष्कर घूमने आये विदेशी पर्यटक की उपचार के दौरान मौत

dies
creative common

थानाधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश दूतावास को भी सूचित कर दिया गया है। फिलिप के दोस्त ने अनुसार उसे पहले से ही अस्थमा संबंधी परेशानी थी।

राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में घूमने आये एक ब्रिटिश नागरिक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुष्कर थानाधिकारी राकेश यादव ने बताया कि ब्रिटिश नागरिक फिलिप जॉन (61) अपने दोस्त के साथ पुष्कर में घूमने आये थे।

यादव ने बताया कि फिलिप को 26 अप्रैल की शाम उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर पुष्कर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसी दिन उन्हें अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

थानाधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश दूतावास को भी सूचित कर दिया गया है। फिलिप के दोस्त ने अनुसार उसे पहले से ही अस्थमा संबंधी परेशानी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़