मौसम ने अचानक बदली करवट! उत्तर भारत मे बढ़ी ठंड, राजस्थान न्यूनतम तापमान बढ़ा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 25 2020 2:03PM
पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के अनेक इलाकों में बादल छाये रहने के बीच बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढोतरी दर्ज की गयी है।
जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के अनेक इलाकों में बादल छाये रहने के बीच बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढोतरी दर्ज की गयी है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार रात, माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़ें: तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान निवार, तमिलनाडु के कई जिलों में अलर्ट जारी
वहीं डबोक में रात का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री,भीलवाड़ा में 11.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.5 डिग्री, कोटा में 11.6 डिग्री, बूंदी में 11.8 डिग्री और चुरू में 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के कई जिलों में बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़