राजस्थान : भारी बारिश से प्रभावित इलाकों से अब तक 792 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

heavy rain
प्रतिरूप फोटो
ANI

नागरिक सुरक्षा विभागकी टीमें भी निरंतर रूप से कार्य कर रही हैं। प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को हवाई मार्ग से सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर भी लगाया गया है।

राजस्थान में इस मानसून सीजन में भारी बारिश से प्रभावित इलाकों से अब तक 792 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार राज्य में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य व्यापक स्तर पर जारी है।

विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) एवं नागरिक सुरक्षा की टीमों द्वारा भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों से 792 व्यक्तियों को सकुशल बचाया गया है। राज्य में एसडीआरफ की 57, एनडीआरएफ की सात टीमें बचाव और राहत कार्य में लगी हैं।

वहीं, नागरिक सुरक्षा विभागकी टीमें भी निरंतर रूप से कार्य कर रही हैं। प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को हवाई मार्ग से सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर भी लगाया गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में इस मानसून के दौरान अब तक (26 अगस्त) कुल 528.60 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है जो कि सामान्य बारिश 344.74 मिलीमीटर से काफी अधिक है।

आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों की लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने एवं एनडीआरएफ, एसडीआरफ तथा पुलिस प्रशासन को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़