राजनाथ ने बालाकोट हवाई हमला और ‘चौकीदार’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस की निंदा की
उन्होंने कांग्रेस पर बालाकोट हवाई हमले को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ क्या हमारे जवानों को शवों की गिनती करने के लिए रूकना चाहिए था? बहादुर जवान शव नहीं गिनते हैं...आगे बढ़ते हैं।
मुंबई। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि बालाकोट हवाई हमले में मारे गए आतंकवादियों की संख्या ‘ज्यादा’है। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर भारतीय वायु सेना के आतंक रोधी अभियान को राजानीतिक रंग देने का आरोप लगाया। सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए ‘चौकीदार चोर है’ जैसे शब्द का इस्तेमाल करना काफी नीचे गिरने जैसा है।
इसे भी पढ़ें: ‘गरीबी हटाओ’ के नारे से कांग्रेस देश की जनता को दशकों से छल रही है: राजनाथ
सिंह ने कहा कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस पर बालाकोट हवाई हमले को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ क्या हमारे जवानों को शवों की गिनती करने के लिए रूकना चाहिए था? बहादुर जवान शव नहीं गिनते हैं...आगे बढ़ते हैं।
इसे भी पढ़ें: आजादी के बाद से ही गरीबी हटाने के नाम पर देश से धोखा करती रही कांग्रेस: राजनाथ
गिद्ध शवों की गिनती करते हैं?’’ सिंह ने कहा, ‘‘ अगर 1,2,3,4 हताहत होते तो हम आंकड़े देते लेकिन जब संख्या बहुत ज्यादा है तो हम कैसे हताहतों की वास्तविक संख्या बता सकते हैं?’’ उन्होंने पड़ोसी पालघर जिले में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया।
Addressed two election meetings in Maharashtra today.
— Chowkidar Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 24, 2019
In both these meetings, I spoke about our government’s efforts to bring peace and prosperity in our country.
Also spoke about the initiatives taken for the welfare of poor and other weaker sections of our society. pic.twitter.com/4nOhclmjUw
अन्य न्यूज़