राजनाथ ने जान कुर्बान करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी

[email protected] । Oct 21 2016 4:49PM

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उन पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने कर्तव्य के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उन पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने कर्तव्य के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। राजनाथ ने यहां चाणक्यपुरी स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया। उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक दिनेश्वर शर्मा तथा पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे।

राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस सुरक्षाकर्मियों की शहादत को याद करने के लिए 21 अक्तूबर को मनाया जाता है। राजनाथ ने कहा, ‘‘आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मैं उन सभी वीर पुलिसकर्मियों को नमन करता हूं जिन्होंने कर्तव्य पथ पर चलते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी।’’ गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक ने कहा कि सितंबर 2015 से 2016 तक देश के विभिन्न हिस्सों में 473 पुलिसकर्मी शहीद हुए। यह दिवस उन पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है जो 1959 में लद्दाख के ‘हॉट स्प्रिंग’ क्षेत्र में भारतीय सीमा की रक्षा करते हुए चीनी बलों का मुकाबला करते हुए शहीद हो गए थे। सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और एनएसजी अपने-अपने संबंधित स्थलों पर यह दिवस मनाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़