राजनाथ सिंह ने फ्रांस की अपनी यात्रा को ‘बेहद सार्थक’ करार दिया

rajnath-singh-described-his-visit-to-france-as-very-meaningful
[email protected] । Oct 11 2019 5:03PM

रक्षा मंत्री ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘धन्यवाद फ्रांस! शुक्रिया! यह दौरा बेहद फलदायी रहा। इस दौरे के परिणाम स्वरूप भारत और फ्रांस के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करेगा। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, मंत्री फ्लोरेंस पार्ली तथा फ्रांस की सरकार का आतिथ्य के लिए आभार।’’

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस की अपनी यात्रा को ‘‘बेहद सार्थक’’ करार दिया है क्योंकि इस दौरे के दौरान फ्रांस ने भारतीय वायु सेना को पहला राफेल लड़ाकू जेट विमान सौंपा है। फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सिंह ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली के साथ आपसी रक्षा संबंधों को और मजबूती देने के तरीकों पर बातचीत की।

रक्षा मंत्री ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘धन्यवाद फ्रांस! शुक्रिया! यह दौरा बेहद फलदायी रहा। इस दौरे के परिणाम स्वरूप भारत और फ्रांस के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करेगा। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, मंत्री फ्लोरेंस पार्ली तथा फ्रांस की सरकार का आतिथ्य के लिए आभार।’’ सिंह ने मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर नए विमान में ‘‘शस्त्र पूजा’’ की थी । दो सीट वाले राफेल जेट में उड़ान भरने से पहले रक्षा मंत्री ने विमान पर ‘ओम’ का चिह्न अंकित किया था, फूल चढ़ाया था और नारियल फोड़ा था। उन्होंने फ्रांस के प्रमुख रक्षा उपकरण उद्योगों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को संबोधित किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़