विभिन्न पक्षों से वार्ता के लिए राजनाथ सिंह कश्मीर में

[email protected] । Aug 24 2016 2:11PM

राजनाथ ने आज कहा कि वह कश्मीर में विभिन्न पक्षों के साथ बातचीत करेंगे और इसके लिए उन्होंने ‘कश्मीरियत, इंसानियत और जम्हूरियत’ में यकीन रखने वाले सभी लोगों को आमंत्रित किया।

श्रीनगर। अशांत कश्मीर घाटी की दो दिन की यात्रा पर यहां पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि वह कश्मीर में विभिन्न पक्षों के साथ बातचीत करेंगे और इसके लिए उन्होंने ‘कश्मीरियत, इंसानियत और जम्हूरियत’ में यकीन रखने वाले सभी लोगों को आमंत्रित किया। गृह सचिव राजीव महर्षि के साथ यहां पहुंचे राजनाथ सिंह, कश्मीर के हालात की समीक्षा करेंगे जहां हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के एक मुठभेड़ में मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुये संघर्षों में 65 लोग मारे जा चुके हैं और 8000 से अधिक लोग घायल हुये हैं।

केन्द्रीय गृह मंत्री आज एक विशेष विमान से सुबह साढ़े 11 बजे श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचे। कश्मीर रवाना होने से पहले उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं नेहरू गेस्टहाउस में रूकूंगा। जो कश्मीरियत, इंसानियत और जमहूरियत में यकीन रखते हैं उनका स्वागत है।’’ अपने अन्य ट्वीट में सिंह ने कहा, ‘‘नागरिक समाज समूहों, राजनीतिक दलों और अन्य पक्षों के साथ बातचीत करूंगा।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में विपक्षी दलों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को राजधानी दिल्ली में हुई एक मुलाकात के बाद गृह मंत्री का कश्मीर का दौरा हो रहा है। मोदी ने कश्मीर की स्थिति को लेकर ‘गहरी चिंता और दुख व्यक्त’ किया था और जम्मू कश्मीर की समस्या का एक ‘स्थायी और दीर्घकालिक’ समाधान तलाशने के लिए सभी राजनीतिक दलों से एक साथ मिल कर काम करने का आह्वान किया था। एक महीने में सिंह की घाटी की यह दूसरी यात्रा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़