राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ की बैठक

[email protected] । Apr 8 2016 4:17PM

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल समेत शीर्ष अधिकारियों के साथ एनआईटी श्रीनगर में तनाव समेत देश की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोवाल समेत शीर्ष अधिकारियों के साथ एनआईटी श्रीनगर में तनाव समेत देश की सुरक्षा स्थिति तथा पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच के सिलसिले में एनआईए टीम को पाकिस्तान का दौरा करने की इजाजत नहीं मिलने के विषय पर चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्री को देश की आंतरिक सुरक्षा स्थिति तथा एनआईटी श्रीनगर में तनाव कम करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताया गया।

पिछले हफ्ते वर्ल्ड कप टी20 में वेस्ट इंडीज के हाथों भारत के हार जाने पर एनआईटी श्रीनगर में झड़प हुई थी और तब से स्थिति तनावपूर्ण है। इस उच्च स्तरीय बैठक में एनआईए टीम को पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच के सिलसिले में पाकिस्तान की यात्रा की उस देश से अनुमति नहीं मिलने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने गुरुवार को कहा था कि पाकिस्तानी संयुक्त जांच दल का भारत दौरा आदान-प्रदान आधार पर नहीं बल्कि यह सहयोगात्मक था।

भारत ने उम्मीद की थी कि पाकिस्तान जेआईटी की भारत यात्रा के बाद एनआईए जांचकर्ताओं को अपने यहां आने देगा। गृहसचिव राजीव महर्षि, विभिन्न खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़