Rajnath Singh ने UK के रक्षा मंत्री से फोन पर की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

रक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि दोनों नेताओं ने रक्षा-औद्योगिक सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की और सहयोग के कुछ संभावित क्षेत्रों की पहचान की। रक्षा मंत्री ने सुझाव दिया कि ब्रिटेन की कंपनियों को भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनना चाहिए और भारत में सह-विकास और सह-उत्पादन में भाग लेना चाहिए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यूके के रक्षा मंत्री बेन वालेस के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि बातचीत सौहार्दपूर्ण, सकारात्मक और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के भविष्य के विकास पर केंद्रित थी। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक दोनों मंत्रियों ने क्षेत्रीय विकास और भारत-प्रशांत सहित रक्षा और सुरक्षा मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा की। इसके साथ ही मंत्रियों ने अपने चल रहे रक्षा सहयोग की संक्षेप में समीक्षा की और अपने द्विपक्षीय सैन्य-से-सैन्य संबंधों पर संतोष भी व्यक्त किया।
इसे भी पढ़ें: Rajnath ने दिया Design our Destiny का मंत्र, बोले- नए लोगों और Start-ups को सामने लाना आवश्यक
रक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि दोनों नेताओं ने रक्षा-औद्योगिक सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की और सहयोग के कुछ संभावित क्षेत्रों की पहचान की। रक्षा मंत्री ने सुझाव दिया कि ब्रिटेन की कंपनियों को भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनना चाहिए और भारत में सह-विकास और सह-उत्पादन में भाग लेना चाहिए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस से बात करके बहुत अच्छा लगा। बातचीत सौहार्दपूर्ण, सकारात्मक और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के भविष्य के विकास पर केंद्रित थी।
Defence Minister Rajnath Singh today held a telephonic conversation with UK Secretary of State for Defence Ben Wallace. The conversation was cordial, positive and focused on future growth of the bilateral defence relationship: Ministry of Defence
— ANI (@ANI) February 21, 2023
(file pics) pic.twitter.com/Ms4RdjoS9o
अन्य न्यूज़












