राजनाथ सिंह सोमवार को ‘डिफकनेक्ट 4.0’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे

Rajnath Singh
ANI

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ‘डिफकनेक्ट 4.0’ का आयोजन दिल्ली छावनी स्थित मानेकशॉ सेंटर में किया जाएगा और यह स्वदेशी नवाचार को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, जिसमें सशस्त्र बल, रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां, नवोन्मेषक और नीति निर्माता स्वदेशी नवाचार को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक मंच पर आएंगे।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ‘डिफकनेक्ट 4.0’ का आयोजन दिल्ली छावनी स्थित मानेकशॉ सेंटर में किया जाएगा और यह स्वदेशी नवाचार को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन रक्षा मंत्रालय में रक्षा उत्पादन विभाग के तहत रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार-रक्षा नवाचार संगठन (आईडेक्स-डीआईओ) करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़