नौसेना ने यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता बरती है कि दोबारा 26/11 नहीं हो: राजनाथ सिंह

rajnath-singh-to-indian-navy
अंकित सिंह । Oct 22 2019 11:19AM

सिंह की टिप्पणी ऐसे समय आई हैं जब एक दिन पहले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर जम्मू कश्मीर के तंगधार और केरन सेक्टरों के दूसरी ओर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के छह से दस सैनिक मारे गए और तीन आतंकी शिविर नष्ट हो गए।

नई दिल्‍ली में नौसेना के कमांडरों की कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नौसेना ने यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता बरती है कि 26/11 दोबारा नहीं हो। उन्होंने कहा कि भारत कभी भी किसी देश के खिलाफ नहीं रहा है, भारत ने कभी भी दुनिया के किसी भी देश पर हमला नहीं किया है, भारत ने कभी भी बलपूर्वक एक इंच भूमि का अधिग्रहण नहीं किया है, लेकिन हमारे सशस्त्र बलों के पास उन लोगों को जवाब देने की क्षमता है जो भारत पर अपनी बुरी नजर डालने की कोशिश करते हैं। 

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि यदि पाकिस्तान ने घुसपैठ करानी बंद नहीं की तो भारतीय सशस्त्र बल उसे मुंहतोड़ जवाब देते रहेंगे। सिंह की टिप्पणी ऐसे समय आई हैं जब एक दिन पहले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर जम्मू कश्मीर के तंगधार और केरन सेक्टरों के दूसरी ओर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के छह से दस सैनिक मारे गए और तीन आतंकी शिविर नष्ट हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़