अटल सुरंग के उद्घाटन से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया सुरंग का दौरा

पहले घाटी करीब छह महीने तक भारी बर्फबारी के कारण शेष हिस्से से कटी रहती थी। हिमालय की पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के बीच अत्याधुनिक विशिष्टताओं के साथ समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर इस सुरंग को बनाया गया है।
इस सुरंग के निर्माण का निर्णय वर्ष 2000 में लिया गया था जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे। रक्षा मंत्री के कार्यालय ने कई ट्वीट करके बताया कि सिंह के साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद थे और उन्होंने शनिवार को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। कार्यालय ने बताया कि सिंह ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के जवानों के साथ भी बातचीत की।Visited the ‘Atal Tunnel, Rohtang’ to review the preparations for the inaugural ceremony to be held tomorrow.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 2, 2020
PM Shri @narendramodi will dedicate the Tunnel to the nation. This 9.02 Km long ‘Engineering Marvel’ will connect Manali to Lahaul-Spiti valley throughout the year. pic.twitter.com/fvwGcckzxB
इसे भी पढ़ें: किसानों के विरोध प्रदर्शनों के बीच बोले राजनाथ, MSP में आने वाले वर्षो में होती रहेगी वृद्धि
सिंह ने ट्वीट किया,‘‘ रोहतांग में अटल सुरंग के कल होने वाले उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा के लिए वहां गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुरंग देश को समर्पित करेंगे। यह 9.02 किलोमीटर लंबी सुरंग साल भर मनाली को लाहौल स्पीति घाटी से जोड़े रखेगी।’’ रक्षा मंत्री मनाली में डीआरडीओ के ‘स्नो एंड एवलांच स्टडी इस्टेब्लिशमेंट’ (एसएएसई) भी गए। रक्षा मंत्री ने एसएएसई में एक नई ‘कैलिब्रेशन लैब’ के निर्माण के लिए ‘भूमि पूजन’ भी किया।
अन्य न्यूज़












