हिसार की महापंचायत से टिकैत की चेतावनी, जरूरत पड़ी तो जला देंगे फसल

RakeshTikait
अभिनय आकाश । Feb 18 2021 6:24PM

सरकार को सीधे-सीधे चेतावनी देते हुए टिकैत ने कह दिया कि किसी भी तरह का दबाव डाले जाने पर अपनी फसल को आग के हवाले कर देंगे। टिकैत ने कहा कि किसान फसल भी काटेंगे और नए कृषि कानूनों का विरोध करेंगे।

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। कई दौर की बातचीत के बाद भी किसान संगठनों और सरकार के बीच रास्ता नहीं निकल पाया है। खेती के लिए गांव की ओर लौटते किसानों की खबर के बीच  आज पूरे देश में रेल रोको आंदोलन किया गया। हालांकि ये कितना सफल हुआ इसके बारे में अगर उत्तर रेलवे के सीपीआरओ के बयान से समझें तो एक भी रेल को कैंसिल नहीं करना पड़ा और न ही किसी रेल को डायवर्ट किया गया। लेकिन इन सब से इतर भारतीय किसान संगठन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हरियाणा के हिसार जिले की खड़क पुनिया गांव में महापंचायत को संबोधित किया।

इसे भी पढ़ें: किसानों के रेल रोको अभियान का दिल्ली मेट्रो पर पड़ा असर, चार स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट बंद

इस दौरान सरकार को सीधे-सीधे चेतावनी देते हुए टिकैत ने कह दिया कि किसी भी तरह का दबाव डाले जाने पर अपनी फसल को आग के हवाले कर देंगे। टिकैत ने कहा कि किसान फसल भी काटेंगे और नए कृषि कानूनों का विरोध करेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि किसान अपनी फसल की कटाई के लिए वापस लौट जाएंगे। यदि इसके लिए जोर दिया गया तो वे अपनी फसल को जला देंगे। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में जीत दर्ज करने पर बोले पी चिदंबरम, क्या मोदी सरकार अब भी कृषि कानूनों को लोकप्रिय मानती है

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली के बाॅडर्र पर आंदोलन कर रहे किसानों के धीरे-धीरे गांव की ओर रुकसत होने की खबरें सामने आ रही थी। इसके साथ ही गाजीपुर, सिंघू बाॅडर्र पर खाली पड़े टेंटों की तस्वीर भी नजर आई थी। जिसके बाद से ही ये कहा जा रहा था कि किसान आंदोलन धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है और लोग अपने गांव लौटने लगे हैं। जिसके पीछे फसलों की कटाई को एक बार कारण भी बताया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़