राम रहीम समर्थक उदयपुर से हिरासत में लिया गया

Ram Rahim supporters were arrested from Udaipur
[email protected] । Sep 18 2017 9:36AM

लोगों से पूछताछ में प्रदीप गोयल का नाम सामने आया था। पुलिस ने बताया कि पता चला है कि झाड़ोल क्षेत्र में आरोपी राम रहीम की जमीन भी है, जहां आश्रम का संचालन होता है।

उदयपुर। दुष्कर्म के मामले में बीस साल की सजा भुगत रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा रामरहीम के समर्थक उदयपुर के प्रदीप गोयल को हरियाणा क्राइम ब्रांच ने सिरसा में दंगा फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरियाणा क्राइम ब्रांच के अधिकारी गुरुवार रात को उदयपुर पहुंच गए थे।

सेक्टर 14 नाकोड़ा नगर निवासी प्रदीप गोयल को सिरसा में लोगों को भड़काने के आरोप में हिरासत में लेकर पुलिस हरियाणा रवाना हो गई है। सूत्रों ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने दंगाइयों की पहचान करने पर झाड़ोल के कुछ लोग हरियाणा पुलिस की पकड़ में भी आ गए। इन लोगों से पूछताछ में प्रदीप गोयल का नाम सामने आया था। पुलिस ने बताया कि पता चला है कि झाड़ोल क्षेत्र में आरोपी राम रहीम की जमीन भी है, जहां आश्रम का संचालन होता है। 

 

इस आश्रम से क्षेत्र के अनेक आदिवासी जुड़े हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लापता रामरहीम की खास राजदार हनीप्रीत की तलाश उदयपुर में भी की। सूत्रों ने बताया कि क्राइम ब्रांच को प्रदीप गोयल के मार्फत हनीप्रीत के उदयपुर में छिपे होने का शक हुआ था। हनीप्रीत को लेकर क्राइम ब्रांच के हाथ क्या लगा, फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़