वीडी सावरकर को पॉलिटिकल साइंस के सिलेबस में शामिल किए जाने पर बोले रंजीत सावरकर, ये बहुत ही अच्छा कदम

Ranjit Savarkar
ANI
अभिनय आकाश । May 30 2023 6:47PM

डीयू के कुलपति योगेश सिंह मुहम्मद इकबाल पर अध्याय को हटाने और राजनीति विज्ञान के पाठ्यक्रम में भारतीय क्रांतिकारी वीर सावरकर पर अध्याय जोड़ने पर कहा कि "मुझे नहीं पता कि हम उनके (मुहम्मद इकबाल के) हिस्से को क्यों पढ़ा रहे थे मैं मानता हूं कि उन्होंने लोकप्रिय गीत 'सारे जहां से अच्छा' की रचना कर भारत की सेवा की, लेकिन उस पर कभी विश्वास नहीं किया। '

विनायक दामोदर सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर मुहम्मद इकबाल पर अध्याय हटाने और राजनीति विज्ञान के पाठ्यक्रम में भारतीय क्रांतिकारी वीर सावरकर पर अध्याय जोड़ने पर इसे बहुत अच्छा कदम बताया है। वीर सावरकर न केवल महान देशभक्त, लेखक के साथ ही एक प्रखर राजनीतिक विचारक भी थे। 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार में सांस्कृतिक संवर्द्धन का बना कीर्तिमान

डीयू के कुलपति योगेश सिंह मुहम्मद इकबाल पर अध्याय को हटाने और राजनीति विज्ञान के पाठ्यक्रम में भारतीय क्रांतिकारी वीर सावरकर पर अध्याय जोड़ने पर कहा कि "मुझे नहीं पता कि हम उनके (मुहम्मद इकबाल के) हिस्से को क्यों पढ़ा रहे थे मैं मानता हूं कि उन्होंने लोकप्रिय गीत 'सारे जहां से अच्छा' की रचना कर भारत की सेवा की, लेकिन उस पर कभी विश्वास नहीं किया। '

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence-Wrestlers' Protest: ममता ने केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा, मणिपुर दौरा करने की मांगी अनुमति

दिल्ली विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद ने शुक्रवार को पाकिस्तान के राष्ट्रीय कवि मुहम्मद इकबाल, जिन्हें अल्लामा इकबाल के नाम से भी जाना जाता है, पर एक अध्याय को राजनीति विज्ञान के पाठ्यक्रम से हटाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया, वैधानिक निकाय के सदस्यों ने पुष्टि की। अविभाजित भारत के सियालकोट में 1877 में जन्मे इकबाल ने प्रसिद्ध गीत 'सारे जहां से अच्छा' लिखा था। उन्हें 'आइडिया ऑफ पाकिस्तान' को जन्म देने के लिए भी जाना जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़