बिजनौर में दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Rape
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक शिकायत दी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि दूध बिक्री का काम करने वाले यूसुफ छह महीने पहले 16 वर्षीय किशोरी को गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था, जिससे वह गर्भवती हो गई।

 मानसिक रूप से अस्वस्थ्य एक किशोरी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने के एक आरोपी व्यक्ति को शनिवार तड़के यहां पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

नजीबाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नीतेश प्रताप सिंह ने बताया कि कीरतपुर थाने में 20 नवंबर को एक शिकायत दी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि दूध बिक्री का काम करने वाले यूसुफ छह महीने पहले 16 वर्षीय किशोरी को गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था, जिससे वह गर्भवती हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने यूसुफ को शनिवार तड़के लगभग चार बजे रामा पेपर मिल के पास घेरा तो उसने पुलिस पर गोलीबारी कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में यूसुफ के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़