राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का दावा, बीजेपी के राज में सबसे सुरक्षित और खुश हैं मुसलमान

Muslims
अभिनय आकाश । Jan 15 2022 4:33PM

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने दावा किया कि 2014 के बाद से मुसलमानों के खिलाफ सांप्रदायिक दंगों और अत्याचारों की घटनाओं में काफी कमी आयी है। उसने कहा, ‘‘भाजपा सरकार मुसलमानों की सबसे बड़ी शुभचिंतक है

आरएसएस की मुस्लिम शाखा ने शुक्रवार को अल्पसंख्यक समुदाय से पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा शासन में मुसलमान "सबसे सुरक्षित और खुश" हैं, जबकि कांग्रेस, सपा और बसपा उन्हें । वोट बैंक के तौर पर ही इस्तेमाल करती है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने समुदाय के कल्याण के लिए केंद्र और राज्यों में भाजपा सरकारों द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं को सूचीबद्ध किया और कहा कि पार्टी देश में मुसलमानों की "सबसे बड़ी शुभचिंतक" है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सहित विपक्षी दलों ने केवल मुसलमानों को अपना वोट बैंक माना है और सत्ता में आने के बाद, उन्होंने समुदाय के सदस्यों को गरीबी, अशिक्षा, पिछड़ापन और "अत्याचार जैसे अत्याचार" दिए। 

इसे भी पढ़ें: शामिल में उठ रहे विरोध के स्वर, RLD ने बिजेंद्र मलिक को नजरअंदाज कर प्रसन्न चौधरी को दिया टिकट, बुलाई गई पंचायत

अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के बीच बांटे जाएंगे पर्चे

 संगठन के राष्ट्रीय संयोजक शाहिद सईद ने बताया कि एमआरएम का 'निवेदन पत्र' पर्चे के रूप में प्रकाशित हुआ है और इसे चुनाव वाले राज्यों में वितरित करने के लिए यहां एक बैठक में (इसे) जारी किया गया, जिसकी अध्यक्षता इसके (MRM के) संस्थापक और मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में भाजपा के लिए वोट मांगने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के बीच पर्चे बांटे जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश का योगी पर तंज, जनता के भेजने से पहले ही भाजपा ने उन्हें गोरखपुर भेज दिया

बीजेपी सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र

यह जिक्र किया गया, ‘‘नरेंद्र मोदी सरकार ने 2014 से अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए नयी रोशनी, नया सवेरा, नयी उड़ान, सीखो और कमाओ, उस्ताद और नयी मंजिल सहित 36 योजनाएं शुरू की हैं। संगठन ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन योजना, स्टार्टअप इंडिया और मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई अन्य योजनाओं से भी लाभ हुआ है।  

बीजेपी मुसलमानों की सबसे बड़ी शुभचिंतक

एमआरएम ने दावा किया कि 2014 के बाद से मुसलमानों के खिलाफ सांप्रदायिक दंगों और अत्याचारों की घटनाओं में काफी कमी आयी है। उसने कहा, ‘‘बीजेपी सरकार मुसलमानों की सबसे बड़ी शुभचिंतक है... चुनाव के दौरान कांग्रेस, सपा-बसपा के झांसे में न आएं। देश के मुसलमान भाजपा के शासन में सबसे सुरक्षित और खुश हैं और आगे भी रहेंगे। इसलिए सोच-समझकर वोट करें। जरा सी चूक परेशानी का कारण बन सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़